हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही जेडीयू समेत एनडीए ने 125 सीट पाकर पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने की वजह से जेडीयू को नुकसान झेलना पड़ा. हालांकि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी को 134 सीटों पर चुनाव लड़कर भी सिर्फ एक ही सीट मिली लेकिन उनके प्रत्याशियों ने जेडीयू के प्रत्याशियों का वोट काट दिया. नीतीश कुमार चिराग पासवान से इस बात को लेकर खफा भी हैं. देखें टॉप 10 न्यूज़.
Even though the NDA, including JDU, won 125 seats with an absolute majority in the recently held Bihar Assembly elections, the JDU suffered losses due to the Lok Janshakti Party (LJP) which separated from the alliance. Although Chirag Paswan's party LJP got only one seat by contesting on 134 seats, his candidates cut the votes of JDU candidates. Nitish Kumar is angry with Chirag Paswan about it. See Top 10 News.