पाकिस्तान बिल बिला रहा है. उसे ऐसी मिर्ची लगी है कि वो आग बबूला हो चुका है और इस बार मिर्ची इस लिए ज्यादा तीखी है क्योंकि उसको अमेरिका से करारा झटका लगा है. अमेरिका के विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता ने कश्मीर को लेकर जो बयान दिया है उसे भारत की बहुत बड़ी डिप्लोमैटिक जीत माना जा रहा है. वहीं, पाकिस्तान की खिसयाहट भी साफ नजर आ रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
The United States on Wednesday said that there is no change in its policy on Jammu and Kashmir. The statement given by the spokesperson of the Foreign Ministry of America is considered a huge diplomatic victory of India. However, Pakistan did not like this statement from the US on Kashmir.