किम जोंग उन को समझना बहुत मुश्किल है लेकिन हाल ही में उनके बारे में जो जो खुलासे हुए हैं वो चौंकाने वाले हैं. जब पूरी दुनिया में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है तब उत्तर कोरिया यह दावा करता है कि उसके यहां कोरोना का एक भी मामला नहीं, लेकिन फिर उसके हैकर कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला चुराने की कोशिश भी करते हैं. फिर पता चलता है कि उत्तर कोरियाई हैकर विदेश वित्तीय संस्थानों और बैंकों से पैसे भी चुराते हैं. किम जोंग उन के बारे में एक खुलासा यह हुआ है कि किम जोंग उन के पास एक और फौज है. एक ऐसी फौज, जो गोली-बम नहीं चलाती लेकिन फिर भी पूरी दुनिया की नाक में दम कर रखा है. यह फौज है किम जोंग उन के हैकरों की फौज. देखें ये रिपोर्ट.
North Korea launched a cyberattack on U.S. drugmaker Pfizer to steal the company’s COVID-19 vaccine data, according to some reports. In this video, we will tell you about North Korean hackers, who poses greater risk to the world. Watch the video.