लंबे समय बाद किम जोंग उन की खबर आई है. और खबर आते ही बम गोला मिसाइल की खबरें भी साथ में सुनाई दे रही हैं. किम के सनक की नई कहानी सामने आई है. जिसके मुताबिक किम मिसाइलों की परेड करने वाला है. उत्तर कोरिया 10 अक्टूबर को सत्तारूढ़ दल की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर नए हथियारों का अनावरण कर सकता है या पनडुब्बी द्वारा लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है. देखें वीडियो.
Amid Coronavirus concern, North Korea to stage a huge parade on the occasion of the 75th founding anniversary of Kim Jong Un’s Workers’ Party of Korea. Parade to show off new powerful weapons. May unveil new intercontinental ballistic missile. Watch the video to know more.