देश और दुनिया से कोरोना संक्रमण का खतरा वैक्सीन इजाद होने के बाद भी टला नहीं है. जहां एक तरफ से कोरोना के नए-नए स्ट्रेन सामने आ रहे हैं तो देश में भी कोरोना बेलगाम हो रहा है. कोरोना से बचने के लिए तमाम प्रोटोकॉल अपनाए जा रहे हैं, वैक्सीन की डोज दी जा रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण है कि थम नहीं रहा है. कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र में स्थितियां बेकाबू हो रही हैं. महाराष्ट्र में तो कई जगह पर लॉकडाउन की वापसी की जा रही है, क्योंकि स्थितियां नियंत्रण से बाहर हो रही हैं. देखें वीडियो.