जिस ऐतिहासिक पल का इंतजार देश के हॉकी प्रेमी दशकों से कर रहे थे आखिरकार आज वो नसीब हो गया. इकतालीस साल बाद भारतीय हॉकी टीम के पदकों का सूखा आज खत्म हुआ है. जर्मनी को 5-4 से हराकर भारतीय टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया. भारतीय हॉकी टीम की जीत के साथ ही देशभर में जीत का जश्न शुरू हो गया है. हॉकी टीम के कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों के घर में ढोल नगाड़े बजने लगे. भारत ने आखिरी बार 1980 में ओलंपिक का गोल्ड जीता था. इसके बाद हॉकी में कभी कोई पदक हासिल नहीं हुआ.
After 41 years, the Indian hockey team won a medal today in Tokyo Olympics. The Indian team got the bronze medal after defeating Germany by 5-4. With the victory of the Indian hockey team, the celebration has started across the country. India last won Olympic gold in 1980. After this, no medal was ever won by the Indian hockey team.