49 दिनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसानों के लिए आज बेहद खास दिन है. आज किसान लोहड़ी त्योहार के मौके पर सरकार से लोहा लेने का संकल्प ले रहे हैं. लोहड़ी पर कृषि कानून की कॉपियां जलाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अलग-अलग शहरों से किसानों के प्रदर्शन और लोहड़ी की तस्वीरें आ रही हैं. लोहड़ी से नए फसल की शुरुआत होती है. किसान अलाव जलाकर अच्छे फसल के लिए प्रार्थन करते हैं, गीत गाते हैं और डांस करते हैं लेकिन इस बार किसान नए कृषि कानूनों की कॉपियां जला रहे हैं और विरोध के गीत गा रहे हैं. आखिर कब तक किसान और केंद्र के बीच जारी गतिरोध चलेगा और कब तक किसान कड़कती ठंड में सड़कों पर रहेंगे? देखें तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.