सिखों का आस्था केंद्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब को लेकर पाकिस्तान के इमरान सरकार ने नापाक फैसला किया है. सिखों के इस पवित्र धर्मस्थल के प्रबंधन से इमरान सरकार ने एक फऱमान जारी सिखों को ही बेदखल कर दिया है. करतारपुर साहिब पर पाक सरकार ने फैसले ने तो फिर से उसकी मुनादी भर की है. गुरुद्वारे के रख रखाव का काम सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से छीन कर नए संस्थान को सौंपा गया है. देखें वीडियो.