क्रिकेट की पिच पर डट जाने वाले इमरान का विकेट सियासत के मैदान में दांव पर लगा है. कब कौन इमरान का गुल्लियां बिखेर देगा. ये डर अब इमरान को खाए जा रहा है. राजनीति की पिच पर इमरान का क्लीन बोल्ड होना तय है. लेकिन सवाल है कि इमरान विरोधियों के बाउंसर का शिकार होंगे या फिर खुद ही विकेट पर बल्ला मारकर पवेलियन वापस लौटेंगे. फिलहाल तो इमरान की सियासी पारी लड़खड़ा रही है. नवाज शरीफ इमरान पर बाउंसर की बौछर कर रहे हैं. ग्याहर दलों के गठबंधन के आगे इमरान को शॉट नहीं सूझ रहा है. देखें वीडियो.