कमर जहां ने हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए खास राखी तैयारी की है. यही नहीं भाई मोदी के नाम एक चिट्ठी भी लिखी है जिसमें भाई-बहन के बेहतरीन रिश्ते की ताजगी दिखती है. पाकिस्तानी बहन कमर जहां अपने भाई नरेंद्र मोदी को हर साल राखी बांधती है या भेजती है. ये सिलसिला पिछले 26 सालों से जारी है. पिछले साल कोरोना काल के चलते कमर जहां पीएम मोदी को रुबरू राखी नहीं बांध पाईं लेकिन फिर भी राखी भेजना नहीं भूलीं. बहन कमर जहां और भाई नरेंद्र मोदी के रक्षाबंधन की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. देखिए ये रिपोर्ट.
Raksha Bandhan, the beautiful festival of brother and sister, will be celebrated all over the country on August 22, Sunday. Qamar Jahan, a resident of Pakistan, has been sending or tying Rakhi to PM Modi for the last 25 years. This year it will be 26th Rakhi to PM Modi from her sister Qamar Jahan. Watch the video.