महाराष्ट्र के पालघर जिले में भीड़ द्वारा साधुओं की निर्मम हत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकार से कड़ी करवाई की मांग की है. साधुओं के हत्या से संत समाज में भी नाराजगी है. फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर पूरी घटना को लेकर जानकारी दी है. उद्धव ठाकरे ने हमले को लेकर कहा कि ये कोई सांप्रदायिकता का मामला नहीं है. सीएम ठाकरे ने कहा उनकी सरकार किसी भी दोषी को छोड़ेगी नहीं. लोग इसे हिन्दू-मुस्लमान का रंग न दें. 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Maharashtra chief minister Devendra Fadnavis demands stern action against the accused of Palghar mob lynching. On April 17, a mob attacked the two saints and a driver, suspecting them as thieves. CM Uddhav Thackeray said the government is taking action and more than 100 people have been arrested. Fadnavis called Palghar incident as shocking and inhuman.