बम के धमाके, बड़े-बड़े टैंक, मिसाइल और आधुनिक हथियारों से लैस चीन की सेना के सैनिक. ये तस्वीरें एलएसी की नहीं है. वहां तो एक कदम बढ़ाने में भी चीन हजार बार सोच रहा है. ये पूरा एक्शन आपको दिखेगा एक फिल्म में. वो फिल्म जो चीन ने एलएसी पर मुंह की खाने के बाद जिनपिंग के आदेश पर बनाई है. जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ हिन्दुस्तान को डराने का है.
As tensions between India and China have risen in Ladakh, the internet is flooded with hundreds of images and videos showing Chinese military drills in the Tibet region. With a production quality which can even put action movie directors to shame, these videos are now an integral part of the PLA strategy with the sole purpose to intimidate the enemy.