बंगाल का महारण आरंभ हो चुका है. नेताओं की जुबान आक्रोश के शोले उगल रही है. बंगाल की सियासत में ऐसा घमासान मचा हुआ है मानो कल चुनाव है और परसों नतीजे आने वाले हैं. हर रोज सियासत का पारा ऐसा चढ़ रहा है. सवाल वही है कि क्या विकास का मुद्दा इस चुनाव में भी किनारे लगा रहे हैं? धर्म, जाति, हिंदु मुसलमान के नाम पर ही चुनाव की वैतरणी पार होगी. बीजेपी ममता बनर्जी की सत्ता को निशाने पर रख रही है तो ममता बनर्जी केंद्र की मोदी सरकार से सीधा लोहा ले रही है. बंगाल की सियासत में क्यों प्रासंगिक है धर्म, देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.