ओलंपिक से लौटे हमारे धाकड़ खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की थी. अब उस मुलाकात का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं. नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू से लेकर पीएम मोदी ओलंपिक गई टीम के हर एक खिलाड़ी और कोच से मिले. ये मुलाकात हो चुकी है, लेकिन पीछे छोड़ गई है बहुत सारे सवाल. ओलंपिक में कोई पदकवीर हो या फिर आखिरी कोशिश तक लड़कर खाली हाथ लौटा खिलाड़ी, प्रधानमंत्री मोदी ने समूचे दल को अपने आवास पर बुलाया था. इस मुलाकात में पीएम ने जिस तरह से खिलाड़ियों में जोश और जज्बे का संचार किया, वो मुलाकात नई उम्मीदें जगाती है. देखिए ये रिपोर्ट.
Prime Minister Narendra Modi on Monday hosted the Olympic-returned Indian athletes for breakfast at his residence. Now the video of this meeting has surfaced. In this video, PM Modi is seen encouraging the players. From Neeraj Chopra to Mirabai Chanu, PM Modi met very warmly with every player and coach of the team that went to the Olympics. Watch this report.