प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान आंदोलन पर संसद में बयान के बाद टिकैत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि एमएसपी खत्म होगा, हमारा कहना है कि एमएसपी को लेकर कानून बना दिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार बात करना चाहती है, तो हम बात करने को तैयार हैं. इसके अलावा टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले पंजाब, खालिस्तान, जाट पता नहीं क्या-क्या एजेंडा लाए गए, अब किसानों को बदनाम करने के लिए कई और नए-नए एजेंडे लाए जा रहे हैं. देखें यह वीडियो.
Farmer leader Rakesh Tikait reacted on Prime Minister Narendra Modi's statement in Parliament over farmers' movement. Tiakait said, PM, Modi didn't say that a law will be formed on MSP. We only demand to enact a law on it. Apart from this, Tikait accused the government for bringing a new agenda to discredit the farmers' movement. Watch this video.