आजादी की लड़ाई के दौरान घटी चौरी चौरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत गुरुवार को हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. चौरी चौरा घटना के शताब्दी समारोह में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर किसानों को संदेश दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश की तरक्की में किसानों ने अहम योगदान किया है. हमारी सरकार ने मंडियों को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को बढ़ाया गया है.
Prime Minister Narendra Modi on Thursday, February 4, inaugurated, via video conference, the centenary celebrations of the historic Chauri Chaura incident, a landmark event in the country's fight for Independence. PM Modi also released a postage stamp to mark the beginning of the centenary celebrations. While addressing the event, PM Narendra Modi gave a message to the farmers. Watch the video.