प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की अगली किस्त भेजेंगे. इसके तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे.पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के किसानों के साथ वर्चुअल संवाद भी करेंगे. देश के विभिन्न क्षेत्रों में पीएम मोदी के संबोधन के लिए मंत्रियों और सांसदों की ड्यूटी लगाई गई है. बीजेपी ने इसी कार्यक्रम के लिए किसान चौपाल आयोजित करने का प्लान बनाया है. पीएम के संबोधन के वक्त दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे. देखें खबरें फटाफट.
As protesting farmers mount pressure on the government to scrap a set of contentious farm laws, Prime Minister Narendra Modi will virtually address farmers across states on Friday and release the next batch of financial aid Rs 18,000 crore from the PM-Kisan scheme.The PM’s session with farmers is a part of the ruling Bharatiya Janata Party (BJP)’s nationwide outreach to the farmers on December 25, the birthday of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. Watch the video for more information.