20 अगस्त यानि शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा किए गए 4 विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. तकरीबन 80 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के उद्धघाटन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. सोमनाथ मंदिर की कायाकल्प के बाद उसकी शोभा में और बढ़ोतरी होने जा रही है करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर का कायाकल्प हो चुका है. मंदिर को मिल रहे दान के चलते सोमनाथ मंदिर सुवर्ण मंदिर तो बन ही रहा है, साथ ही में केंद्र सरकार की 'प्रसाद' योजना के तहत सोमनाथ मंदिर और उसके आसपास की जगह को नए सिरे से तैयार किया गया है. कैसा है पीएम के सपनों का ये मंदिर, देखें इस वीडियो में.
Prime Minister Narendra Modi will virtually dedicate and perform groundbreaking for various development projects in Prabhas Patan on 20th August, including the Somnath Promenade and the Shree Parvati Temple. Under the PRASHAD scheme, Somnath Promenade has been developed, which costs near Rs 47 crore. The construction of the Shri Parvati Mandir will involve Rs. 30 crores cost. Watch the video to know more.