किसान आंदोलन का आज 54वां दिन है. आज के दिन को किसान, महिला किसान दिवस की तरह मना रहे हैं. मंगलवार आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की बैठक होने वाली है. मामला वहीं अटका है. किसान कृषि कानूनों की वापसी मांग रहे हैं. सरकार इस बात पर राजी नहीं उधर किसान आंदोलन के दौरान पहली बार संयुक्त मोर्चा की बैठक में किसानों में फूट नजर आई है. रविवार की मीटिंग में हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी पर आंदोलन को राजनीति का अड्डा बनाने, कांग्रेस समेत दूसरे नेताओं को बुलाने और दिल्ली में सक्रिय हरियाणा के एक कांग्रेस नेता से आंदोलन के नाम पर करीब 10 करोड़ रुपए लेने के गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप था कि वह कांग्रेस की टिकट के बदले हरियाणा सरकार को गिराने की डील भी कर रहे हैं. आखिर कब तक जारी रहेगा सियासी विवाद, देखें तेज मुकाबला, मिशा बाजवा चौधरी के साथ.