सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड लीडर कहकर संबोधित किया है. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा की बाइडेन भक्त हैं. वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई जानने के लिए देखें ये वीडियो.
A tweet of US President Joe Biden is going viral on social media these days. In which Joe Biden allegedly addressed Prime Minister of India Narendra Modi as world leader. India Today Anti Fake News War Room (AFWA) has found that the claim is false. Watch the video to know the truth of viral message.