पुराणों के अनुसार भगवान शिव के 11 रुद्र अवतार हैं. धर्मशास्त्रों के अनुसार देवों के देव शिव के यह 11 रुद्र अवतार देवताओं की रक्षा के लिए सदैव स्वर्ग में रहते हैं. भगवान शिव के यह 11 रुद्र अवतार हैं- कपाली, पिंगल, भीम, वीरूपाक्ष, विलोहित, शास्ता, अजपाद, अहर्बुधन्य, शंभु, चंड और भव. भगवान शिव के इन 11 रुद्रावतारों का ध्यान करने से सभी ग्रह दोष दूर होते हैं. तो जानिए भगवान शिव के इन 11 रुद्रावतारों के उत्पत्ति की कहानी.