किसान आंदोलन लगातार जारी है. किसानों ने पूरे देश में 14 दिसंबर को अनशन और धरना प्रदर्शन किया था. इस बीच 10 किसान संगठनों ने सरकार को कृषि बिल पर अपना समर्थन देने का फैसला किया है. इन संगठनों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन सौंप कर कृषि बिल किसी भी कीमत पर वापस न लेने की गुजारिश की. संगठन के नेताओं का कहना है कि यह बिल किसानों की बेहतरी के लिए एक मिसाल साबित होगा. देखें ऐसी ही बड़ी खबरें न्यूज टॉप 10 में.
Farmers movement continues on its 20th day. Earlier, farmers were on hunger strike on December 14. Amidst the movement, 10 farmer organisations gave their support to the government on the agricultural bill. These organisations gave memorandum to agricultural minister Narendra Singh Tomar and requested not to withdraw the bill in any circumstances. Watch other big news in news top 10.