पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान का विरोध बरसों से हो रहा है लेकिन अब चीन के खिलाफ भी बगावत की आवाज बुलंद हो रही है. पीओके में विकास के नाम पर चीन जो विनाश कर रहा है, उसके खिलाफ लोग लामबंद हो गए हैं. पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगिट बाल्टीस्तान में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बगावत की आवाज बरसों से उठ रही हैं. ये सभी प्रान्त पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं. देखें.
Massive protests and a torch rally was held in Muzaffarabad city of Pakistan occupied Kashmir (PoK) on Monday night to oppose the mega-dams to be constructed by Chinese firms on Neelum-Jhelum River.