पंजाब कांग्रेस में सियासी संग्राम के बीच आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू ने बाजी मार ली है. सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्षकों के नाम का भी ऐलान हुआ है. सिद्धू के सिर सजे इस ताज को लेकर समर्थकों में जश्न का माहौल है. कल यानि रविवार रात को ऐलान होने के बाद सिद्धू घर जाने से पहले भगवान के दर पर पहुंचे. उन्होंने पटियाला में श्री दुखनिवारण गुरुद्वारे में मत्था टेका. तो वहीं मां काली के मंदिर पहुंचकर समर्थकों के साथ आशीर्वाद भी लिया. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को कोई बड़ा पद देने का विरोध किया था. लेकिन, कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री के विरोध को नकार दिया और सिद्धू की ताजपोशी कर दी. देखें वीडियो.
Big overhaul in Punjab Congress 6 months before polls, From cricketer to comedian to rebel against the captain Amarinder Singh, Navjot Singh Sidhu is named as Punjab Congress unit chief. Sidhu was appointed as state chief despite resentment by CM. Along with Sidhu, 4 other Kuljit Nagra, Pawan Goel, Sukhwinder Singh Danny, and Sangat Singh Gilzian have been appointed as working presidents. After the appointment, Sidhu bowed down his head and offered prayers in Gurudwara and Temple. Watch the video to know more.