देश के कई राज्यों में इन दिनों आसमान से मुसीबत बरस रही है लेकिन सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है. मानसून की बारिश महाराष्ट्र के लोगों के लिए आफत बन गई है. बाढ़ और लैंडस्लाइड से अबतक 112 लोगों की मौत हो गई है. अकेले रायगढ़ में मरने वालों का आंकड़ा 52 तक पहुंच गया है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. हजारों लोग सैलाब के बीच फंसे हुए हैं और कई बेघर हो चुके हैं. मौसम की इस मार के बीच लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन बारिश और बाढ़ के बीच लोगों को सुरक्षित निकालने की जंग इतनी आसान नहीं है. देखिए ये रिपोर्ट.
Heavy rain has wreaked havoc in Maharashtra's Ratnagiri, Amravati, Satara, Raigad, and several other districts. As per the state government's data, about 112 people have lost their lives in rain-related incidents and 99 are still missing in Maharashtra. Rainfall in Ratnagiri has broken a 40-year-old record for most rainfall in July. Watch this report.