पोर्न मूवीज मेकिंग में फंसे राज कुंद्रा की अश्लील फिल्मों के रैकेट की में जारी जांच की लपटें अब उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी तक पहुंच गईं है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस सिलसिले में शिल्पा शेट्टी के घर पर उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. वो भी राज कुंद्रा को सामने बिठाकर. लेकिन शिल्पा ने पोर्न रैकेट में ना सिर्फ अपनी भागीदारी से इनकार किया. बल्कि राज कुंद्रा का भी पूरी तरह बचाव करती नजर आईं. शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के ज्यादातर बिजनेस में पार्टनर थीं. लेकिन क्राइम ब्रांच अब ये खंगालने में लगी है कि क्या कुंद्रा के पोर्न मूवीज धंधे से शिल्पा शेट्टी जुड़ी हुई थीं. कंपनी के पैसों से शिल्पा का कोई लेना-देना है या नहीं. शिल्पा शेट्टी का बैंक अकाउंट जांच के दायरे में है. क्राइम ब्रांच वियान इंडस्ट्रीज में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
Mumbai Police recorded Bollywood actress Shilpa Shetty's statement yesterday evening as they questioned her Raj Kundra's Case. The Crime Branch of Mumbai Police was checking if she knew about her husband's alleged link to the pornographic films. The Mumbai Crime Branch interrogated Shilpa Shetty for about 6 hours at her house in the case. Watch this report.