मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक छोटे से गांव की इन बेटियों ने किसी शायर की लिखी इन बातों को साबित कर दिया है. भेरुसरी गांव के एक ही परिवार की 5 बेटियां अब तक RAS अफसर बन चुकी हैं. पहले दो बेटियों ने आरएस एक्जाम में कामयाबी का परचम लहराया. और अब तीन बेटियों ने एक साथ आरएएस अफसर बनकर साबित कर दिया है कि बेटियां बेटों से किसी भी सूरत में कम नहीं. बेटियों की कामयाबी से गांव में जश्न का माहौल है. देखें वीडियो.
A farmer's three daughters have cracked the Rajasthan Administrative Service exam, joining their two elder sisters who are already serving as state government officers. Anshu Saharan ranked 349, followed by her sisters Suman- 915 and Ritu- 945. Anshu, Reetu, and Suman are three sisters from Hanumangarh, Rajasthan. Watch the video to know more.