रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब अपने देश में पहले से भी ज्यादा शक्तिशाली हो गए हैं. दरअसल पुतिन ने एक विधेयक पास कराया है जिसके मुताबिक रूस का राष्ट्रपति रहने या न रहने, दोनों ही स्थितियों में उनपर कभी भी कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती है. यहीं नहीं इस विधेयक से उनके परिवार को भी कानूनी कार्रवाई से छूट मिलेगी. वैसे तो पुतिन का कार्यकाल 2024 में खत्म हो रहा था, लेकिन रूसी संसद में विधेयक पास कर उनका कार्यकाल 2036 तक बढ़ा दिया गया है. देखें रिपोर्ट.
Russian President Vladimir Putin on Tuesday signed legislation that will grant former presidents lifetime immunity once they leave office. The bill, which was published online Tuesday, gives former presidents and their families immunity from prosecution for crimes committed during their lifetime. They will also be exempt from questioning by police or investigators, as well as searches or arrests.