सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, हर रोज नए खुलासे होते गए. ड्रग्स कनेक्शन का एंगल सामने आया तो जांच की आंच बॉलीवुड की दिग्गज हिरोइनों तक पहुंची. कहां रिया चक्रवर्ती ने सारा और श्रद्धा कपूर का नाम लिया लेकिन जांच पहुंच गई दीपिका पादुकोण तक. ड्रग्स कनेक्शन में रकुल प्रीत का नाम भी सामने आया. जया साहा और करिश्मा का भी. अब बॉलीवुड की टॉप की हिरोइनों की साख दावं पर लगी है. नशे के फंदे में कैसे फंसी बॉलीवुड की टॉप हिरोइनें, देखिए तेज का बेहद खास कार्यक्रम.