अभी सावन का पावन महीना चल रहा है और आज यानि शु्क्रवार को शिवरात्रि है. सावन का महीना भोलेनाथ को समर्पित है. सावन के महीने में कुछ खास तिथियों के दिन पूजा कर विशेष लाभ आप उठा सकते हैं. सावन के शिवरात्रि के दिन श्रद्धालु पूरे दिन व्रत रखते हैं. और भगवान शिव से वरदान मांगते हैं. ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय के अनुसार- सावन की शिवरात्रि के दिन रात में पूजा करना सबसे ज्यादा लाभकारी होता है. इससे आप जीवन की समस्त बाधाओं को दूर कर सकते हैं. देखें वीडियो.
Monthly Sawan Shivratri is going to be held on Friday, 6th August. During Shivratri, devotees observe day-long fasting and pray to Lord Shiva to get blessings. According to the astrologer Shailendra Pandey, it is beneficial to worship at night on the Sawan Shivratri. It will solve all your life problems. Watch the video to know more.