आए दिन हम मिस्र में ममी मिलने की खबरें सुनते रहते हैं. इसी के साथ हम सभी के मन में ममी को लेकर कई सवाल भी उठते हैं. लोगों का मानना है कि ममी बनाने की शुरुआत मिस्र से हुई थी. लेकिन, ममी शब्द अरबी भाषा से लिया गया है. प्राचीन मिस्र और कुछ अन्य देश पुनर्जन्म में विश्वास रखते थे. उनका मानना था कि मृत व्यक्ति के शरीर को संभालकर रखा जाना चाहिए ताकि वह अगले जन्म में उसे पा सकें. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भी मिस्र में ममी बनाई जाती है. वीडियो में देखें ममी से जुड़े रोचक राज.
People believe that the making of mummy started from Egypt. However, the word mummy is derived from the Arabic language. Ancient Egypt and some other countries believed in rebirth. They believed that the dead person's body should be kept so that he can find it in the next life. Watch video to know the interesting secrets related to Mummy.