शुभ मंगल सावधान में आज भुवनेश्वरी देवी की साधना के बारे में बताएंगे. भुवनेश्वरी देवी 10 महाविद्या में मानी जाती है और धन साधना के लिए इनका विशेष महत्व है. नौकरी, कारोबार और आर्थिक बाधाओं को दूर करने के लिए देवी साधना काफी अहम माना जाती. भुवनेश्वरी देवी की साधना जीवन में सभी दोषों को मुक्त कर सकती है.