शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे कैसे करें बृहस्पति देव को खुश. गुरुवार के दिन बृहस्पति देव को पीले फूल चढ़ाएं, पीले चावल, पीला चंदन, पीली मिठाई, गुड़ चढ़ाएं. मक्के का आटे, चना दाल चढ़ाएं, हल्दी का तिलक लगाएं, हल्दी की गांठ की माला पर गुरु मंत्र जपें. ऐसा करने से बृहस्पति देव को खुश और मजबूत किया जा सकता है.