शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे संतान प्राप्ति के खास उपाय. मछलियों को पालने, आटे की गोलियां खिलाने से कई दोष दूर होते हैं. सात प्रकार के अनाज के आटे के गोले बना लें. फिर अपनी उम्र के बराबर गोलों को सिर से वार लें. अब उस गोले से अपनी उम्र के बराबर गोलियां बनाकर मछलियों को दें. घर में फिश पॉट रखें, इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है. मछली अपने मालिक पर आने वाली विपदा अपने ऊपर ले लेती है.