शुभ मंगल सावधान में आज बात होगी महाबली श्री हनुमान जी की. हिंदू धर्म में सबसे जाग्रत, सर्वशक्तिशाली देवता हैं हनुमान जी. हनुमान जी की कृपा जिस पर हो उसे कोई समस्या नहीं हो सकती है. 'चारों जुग परताप तुम्हारा, है परसिद्ध जगत उजियारा' जपें. इस चौपाई का स्मरण करने से आपकी सभी मुश्किलें दूर हो जाएंगी.