शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे शिव जी के स्वरूपों की महिमा के बारे में. 'विश्वंभर' नाम जपने से मिलेगा रोजगार. 'महेश' नाम जपने से चलेगा कारोबार. 'आशुतोष' नाम जपने से सुधरेगा जीवनसाथी का व्यवहार. 'महादेव' नाम जपने से पाएं अच्छी सेहत. 'रुद्र' नाम जपने से सुधरेगा संतान का बर्ताव. नटराज नाम जपने से मिलेगा मान-सम्मान. बाबा नाम जपने से दूर होगी बड़ी विपत्ति. शिव नाम जपने से खुलेंगे मोक्ष के द्वार.