शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे क्यों करें पहले कलश की पूजा?. पूजा के दौरान सबसे पहले कलश की पूजा करें. कलश पूजा के बाद नवग्रह, दशदिक्पाल, देवी के परिवार और देवी-देवता की पूजा करें. देवी की पूजा से पहले उनका ध्यान करें. स्नान के बाद कुश के आसन पर बैठकर सुबह और शाम मंत्र को 108 बार जपें.