शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे अक्षय तृतीय की महिमा के बारे में. आज अक्षय तृतीय है, अक्षय का मतलब है जिसका कमी क्षय ना हो. अक्षय तृतीय को अबूझ और स्वयं सिद्ध मुहूर्त की मान्यता प्राप्त है. अक्षय तृतीय का पर्व वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीय को मनाया जाता है.