शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे मां तारा की महिमा के बारे में. तांत्रिकों की प्रमुख देवी हैं मां तारा. तारने वाली देवी कहने के कारण मां को तारा भी कहा जाता है. देवी शत्रुओं का नाश करती है, ऐश्वर्य, आर्थिक उन्नति प्रदान करती है.मां तारा के तीन स्वरुप हैं. तारा, एकजटा और नील सरस्वती