मोहिनी एकादशी का व्रत सभी मनोकामनाओं को पूर्ति करने वाला माना गया है. मोहिनी एकादशी पर इस बार अत्यंत शुभ संयोग सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है. इस एकादशी पर कर्ज से मुक्ति और धन लाभ के लिए अत्यंत शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इसलिए इस दिन धन-वैभव के लिए विष्णु की आराधना अत्यंत शुभफलदायक साबित होगा. मोहिनी एकादशी की शाम तुलसी के समक्ष गाय के घी का दीपक जलाएं. इसके ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की 11 बार परक्रमा करें. ऐसा करने से घर में सुख शांति का वास होता है. साथ ही किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आता है.