आज के दिन आपको छिलके वाले बादाम पीपल के पेड़ के नीचे रख के आने चाहिए, सरसो के तेल का दिया जलाना चाहिए. पति-पत्नी दोनों में से एक प्रतिदिन 'नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का 108 बार मंत्र जप करे. उसके बाद तुलसी में जल दें. महिला अपने हाथ में पीली चूड़ी पहने और साथ में सोने की एक या दो चूडिय़ां भी पहने या सोने का कड़ा पहने तो भी पति-पत्नी के बीच में प्रेम बढ़ता है. राशियों के अनुसार राशिफल जानने के लिए देखिए शुभ मंगल सावधान.