शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे श्वेतार्क गणपति कैसे लाभ देंगे. गणपति को घी, दूध, जल से शुद्ध करके पूजन करें. गणपति की मूर्ति श्वेतार्क की रखें. इसे रवि पुष्य या गुरु पुष्य में बनाने का विशेष महत्व है. श्वेतार्क मूर्ति को गल्ले या तिजोरी में रखने से धन बढ़ता है. गुड़ की प्रतिमा से धन की वृद्धि होती है. गणपति पूजन में सफेद वस्त्र, सफेद जनेऊ का प्रयोग ना करें. सफेद चंदन का भी प्रयोग ना करें. लाल और पीले रंग की चीचों का प्रयोग करें.