शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे कैसे पाएं बिजनेस में सफलता. बांसुरी भगवान श्रीकृष्ण को बहुत प्रिय है. ये प्रकृति का अनुपम वरदान है. बांसुरी को घर, दुकान में रखने से कई लाभ मिलते हैं. ज्योतिष के अनुसार बांसुरी का इस्तेमाल सोच-समझकर करें, तो कई दोषों से बचाती है. जब बांसुरी को हाथ में लेकर हिलाया जाता है, बुरी आत्माएं दूर होती हैं.