दिन और रात के 24 घंटों में ज्योतिष मान्यता के अनुसार 8 प्रहर होते हैं जबकि व्यक्ति और प्रकृति में परिवर्तन होते रहते हैं. औसतन एक प्रहर तीन घंटे या साढ़े सात घटी का होता है जिसमें दो प्रहर होते हैं. एक प्रहर एक घटी 24 मिनट की होती है. दिन के 4 और रात के 4 मिलाकर कुल 8 प्रहर होते हैं. किस प्रहर में क्या काम वर्जित माना गया है ये जानना जरूरी है. देखें- 'शुभ मंगल सावधान' का ये वीडियो.