आज जानेंगे शुभ मंगल सावधान में छठ पूजा के बारे में और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर. साथ ही आज हो रहा है शनि का राशि परिवर्तन. शनि देव वृश्चिक राशि से धनु राशि में जा रहे हैं. ऋग्वेद जिस पूजा का सबसे पहले वर्णन किया जाता है वह है छठ पूजा. सूर्यपूत्र कर्ण ने छठ पूजा की शुरुआत की थी. आइए जानते हैं छठ पूजा का क्या होगा प्रभाव. ऐसे में आइए जानते हैं छठ पूजा में क्या करने से होगा शुभ और क्या करने से होगा मंगल और कहां बरतनी है सावधानी....