सूर्य और चंद्र प्रत्यक्ष देव माने जाते हैं, अन्य देवता अदृश्य रूप से धरती और स्वर्ग में विचरण करते हैं लेकिन सूर्य को साक्षात देखा जा सकता है. इस धरती पर सूर्य जीवन का सबसे बड़ा कारण है. प्राचीन काल से ही कई सभ्यताओं और धर्मों ने सूर्य को वंदनीय देवता माना जाता रहा है. इसकी शक्ति और प्रताप के गुणों से धर्म ग्रंथ भरे हुए हैं. देखें- 'शुभ मंगल सावधान' का ये पूरा वीडियो.