आज साल का सबसे छोटा दिन है. साथ ही आज का दिन गणपति का भी है. आज के दिन गणपति की विधिवत पूजा करने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. बुधवार के दिन गणपति के सामने घी का दीया जलाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं. जानिये गणेश जी के पूजन का महत्व और किसी विधि से पूजा करने पर गणपति खुश होते हैं.