मां कूष्मांडा अपनी हंसी से ब्रह्मांड का निर्माण करने वाली मां हैं. मां कूष्मांडा दुर्गा मां का चौथा स्वरूप हैं और इनकी पूजा नवरात्र के चौथे दिन होती है. मान्यता के अनुसार सिंह पर सवार मां कूष्मांडा सूर्यलोक में वास करती हैं. जानें- क्या है मां कूष्मांडा का मंत्र. देखें- 'शुभ मंगल सावधान' का ये पूरा वीडियो.