शुभ मंगल सावधान मे आज आपको बताएंगे टेंशन को दूर करने के उपाय. कुंडली में मंगल कमजोर हो तो गुरुवार का दिन प्रतिकूल रहता है. मंदल ठीक ना हो तो अक्सर निगेटिव विचार आते हैं, मन दुखी रहता है. मंगल ठीक ना हो तो गुरुवार को बेवजह के झगड़े होते हैं. मंगल ठीक नहीं है तो मंगल की वस्तुएं दान करें, मीठे का दान ना करें.