अगर रात को किसी को किसी भी तरह का डर लगता है, खासकर बच्चों को डर लगता है या अकेलेपन का अहसास होता है तो उसके लिए उपाय करें. पीपल की जड़ और उसकी टहनी का छोड़ा टुकड़ा शाम से पहले तोड़े और उस टुकड़े को रात को सिरहाने रखकर सोएं. देखें- 'शुभ मंगल सावधान' का ये पूरा वीडियो.